Site icon Monday Morning News Network

हर मजहब और धर्म से ऊपर है मानव धर्म- एल एन मीणा

कंबल वितरण करते हुये पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीणा , विधायक विधान उपाध्याय एवं अन्य अतिथि

मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं और मानव को कष्ट देने से बड़ा कोई अधर्म नहीं, हर धर्म से ऊपर है मानव धर्म, उक्त बातें आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने शनिवार को मैथन डैम स्थित थर्ड डाइक पिकनिक स्पॉट में आयोजित एक दिवसीय अवधूत देवीदास सेवा संस्थान की कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि ये सत्य है कि हर धर्म को मनुष्य ने बनाया,किन्तु यह इससे भी बड़ा सत्य है कि मानव को भगवान ने बनाया। इसीलिए हर मनुष्य एक समान है।

तीन हजार कंबल वितरण, पाँच हजार लोगों को खिचड़ी भोग

उपस्थित लोग

राजस्थान की संस्था “अवधूत देवीदास सेवा संस्थान” की सराहना करते हुये उन्होने कहा कि मानव सेवा दल के माध्यम से मानव धर्म शास्त्र को निरंतर बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि मानव धर्म की परिभाषा से ही पृथ्वी पर शांति कायम हो सकती है। अवधूत देवीदास सेवा संस्थान तथा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तत्वाधान में आयोजित वृहद कार्यक्रम में लगभग 3 हजार लोगों को कंबल वितरण किया गया। साथ ही लगभग 5 हजार लोगों को खिचड़ी भोग कराया गया।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि

कार्यक्रम में बतौर अतिथि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा, कुल्टी विधायक उज्जल चटर्जी, बराबानी विधायक विधान उपाध्याय, एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्रा दास, एसीपी (वेस्ट) संतब्रत चंदा, एसीपी सुबीर कुमार चौधरी, एसीपी (ट्रैफिक) उत्सा श्रीमणी समेत अवधूत देवीदास सेवा संस्थान के मुकेश कुमार मीणा, कुंवर पाल कचरेड़ा,  एल.एल. मीणा (अवधूत देवीदास सेवा संस्थान, राजस्थान) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया।

अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं शाॅल द्वारा सम्मान

इसके पूर्व आयोजक मंडली द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ तथा शाॅल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आदिवासी पारंपरिक नृत्य कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। मौके पर सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, कुल्टी थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार, बराकर फांड़ी प्रभारी सुकांतो दास, नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल, चौरंगी फांड़ी प्रभारी अनंन्तो रॉय,कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी पलाश मंडल, जिला परिषद सदस्य मोoअरमान समेत भारी संख्या में पुलिस बल एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 29th, 2018 by Guljar Khan