Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल सीएमडी करेंगे देवी चित्रलेखा भागवत कथा का उद्घाटन , झारखंड के स्पीकर भी होंगे शामिल

पश्चिम बंगाल , पश्चिम बर्धमान जिले के अंडाल थाना क्षेत्र में कथावाचक देवी चित्रलेखा की सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन शुक्रवार 13 मार्च से होने जा रहा है ।

अंडाल थाना क्षेत्र के खास काजोड़ा क्षेत्र में देवी चित्रलेखा का भागवत कथा आयोजित है । इसकी जानकारी खास काजोड़ा अंचल के तृणमूल नेता एवं आयोजक मंडली के मुखिया विशुनदेव नोनिया ने बीते सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दी ।

विशुनदेव नोनिया ने बताया कि दो वर्ष पहले इसी धरती पर पहली बार देवी चित्रलेखा जी का भागवत कथा प्रवचन हुआ था । इस वर्ष फिर खास काजोड़ा सहित पूरे शिल्पांचल वासियों के सहयोग से एक बार फिर काजोड़ा की धरती पर देवी चित्रलेखा के श्रीमुख से भागवत कथा का प्रवचन होने जा रहा है । 13 मार्च शुक्रवार को विशाल कलश यात्रा से इस कथा की शुरुआत होगी जो 20 मार्च तक चलेगी ।

सात दिवसीय इस कथा – प्रवचन को सात सत्रों में विभाजित किया गया है और हर सत्र का उद्घाटन एक विशेष अतिथि करेंगे । उन अतिथियों में ईसीएल सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा एवं उनकी पत्नी , झारखंड विधान सभा के स्पीकर रवीन्द्र नाथ महतो , रानीगंज पंचायत समिति के सभापति बिनोद नोनिया राजमहल एरिया के जीएम डीके नायक इत्यादि शामिल हैं ।

विशुनदेव नोनिया ने बताया कि इस वर्ष भी पूरे शिल्पांचल एवं आस-पास के लाखों श्रद्धालु इस भागवत कथा श्रवण का पुण्य लाभ लेंगे ।

उन्होने बताया कि आज के समय में लोग जब धर्म के नाम पर भटक जा रहे हैं , ऐसे समय में इस तरह  के भागवत प्रवचनों की नितांत आवश्यकता है ताकि युवाओं को धर्म की सही जानकारी मिल सके ।

इस कथा – प्रवचन का उद्घाटन ईसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा और उनकी पत्नी पूनम मिश्रा करेंगे । उन्होने झारखंड बिधान सभा के स्पीकर रवीन्द्र नाथ महतो का विशेष आभार प्रकट करते हुये कहा कि वे 15 मार्च को इस कथा – प्रवचन में उपस्थित रहेंगे ।

संवाददाताओं द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में बिशुनदेव नोनिया ने बताया कि ईसीएल कर्मियों एवं स्थानीय लोगों के चंदे से यह आयोजन किया जा रहा है ।

काजोड़ा क्षेत्र में रह रहे लगभग सभी मुस्लिम भाइयों ने स्वेच्छा से क्षमतानुसार इस आयोजन में चंदा दिया है । इसके लिए उन्होने सभी का आभार जताया ।

Last updated: मार्च 11th, 2020 by News-Desk Andal