मधुपुर -जिला समाज कल्याण देवघर के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था सोशियो इकोनामिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसायटी देवघर ने मार्गोमुंडा प्रखंड सभागार भवन में राजीव गाँधी किशोरी सशक्तिकरण योजना सबला प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।जो 15 दिन तक चलेगा ।इस कार्यक्रम में किशोरियों को कौशल जीवन, शिक्षा ,लिंगभेद, किशोरावस्था, सखी सहेली ,स्वास्थ्य एवं व्यवसायिक शिक्षा ,सिलाई कटाई का प्रशिक्षण देकर किशोरियों के क्षमता विकास को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने में शिक्षक दिया कुमारी एवं सोनी कुमारी तथा संस्था के प्रतिनिधि सच्चिदानंद मंडल व सहायक दिलीप थे ।
इस अवसर पर किशोरियों में रुखसाना, फुलबानू ,खैरून, रिंकी ,संगीता पूजा ,सफीदन आदि दर्जनों की किशोरियाँ मौजूद थी।
Last updated: फ़रवरी 1st, 2019 by