Site icon Monday Morning News Network

ग्रामीण सड़कों की विस्तार से ही गाँव-गाँव तक पहुंचेगा विकास- बिधान

सालानपुर| सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देन्दुआ ग्राम पंचायत के महेशपुर गाँव से होदला गाँव को जोड़ने के लिए शुक्रवार को आसनसोल मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के प्रयास से 425 फीट ढलाई सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया|

उक्त कार्य को जिला परिषद कोष द्वरा लगभग 5 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है|

उद्घाटन समारोह में उपस्थित जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर ब्लाक तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह, देन्दुआ आंचलिक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सह सालानपुर आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं देन्दुआ ग्राम पंचायत उपप्रधान रंजन दत्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट कर सड़क निर्माण कर कार्य का सुभारम्भ किया।

मोहम्मद अरमान ने कहा कि आसनसोल मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के प्रयास से आज महेशपुर से होदला तक पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया है।

यह सड़क दोनों गांवों के लोगों को जोड़ने के लिए वरदान साबित होगी।
आसनसोल मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा ग्रामीण सड़कों की विस्तार से ही गाँव-गाँव तक विकास पहुंचेगा, गाँव की बिना शहर और राज्य का विकाश संभव नहीं है, सरकार की प्राथमिकता में बिजली पानी और सड़क निर्माण कार्य क्षेत्र में युद्धस्तर पर जारी है|

इस सड़क के लिए खास कर आदिवासी ग्रामीणों द्वारा बहुत दिनों से मांग की जा रही थी, जिसे आज पूरा कर दिया गया है| मौके पर बिल्टू साव, विजय सिंह, शंकर घोष, मोबिन खान समेत अन्य उपस्थित रहें|

Last updated: अप्रैल 7th, 2023 by Guljar Khan