Site icon Monday Morning News Network

झारखंड सरकार की इच्छाशक्ति की कमी के कारण राज्य में विकास ठप: विधायक लंबोदर

लोयाबाद विकास की पैमाने में अगर राज्य सरकार को देखा जाए तो वह अब तक पूरी तरह से असफल रही है। सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति की कमी के कारण आज पूरे राज्य में विकास ठप पड़ी हुई है। यह बातें गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने आजसु जिलाध्यक्ष मंटू महतो के आवास में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।

विधायक महतो बुधवार को धनबाद जिले में प्राक्कलन समिति की बैठक में भाग लेने आये थे। वापसी के क्रम में वे आजसु जिलाध्यक्ष मंटू महतो के आवास में रात्रि भोजन के अलावा उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उनके परिजन महतो को पुष्प गुच्छ भेंट कर नव वर्ष की बधाई दी। विधायक महतो ने इस मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट बताया।

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य सरकार की बजट 86 हजार 370 करोड़ की है। वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, और उस पूरे बजट में मात्र एक चौथाई ही अब तक खर्च हो पाया है। उन्होंने कहा कि धनबाद में हुए समीक्षा बैठक के दौरान पाया कि धनबाद में डीएमएफटी का 800 करोड़ रुपए बिना किसी उपयोग का पड़ा हुआ है। आज योजना की स्वीकृति नहीं हो रही है, जिस कारण योजना जमीन पर नहीं उतर रहा है। सरकार की दिशाहीनता व दूरदर्शिता के अभाव के कारण आज अरबों रुपया अनाधिकृत रूप से पड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की कई उदाहरणें है जो यह पूरी तरह से साबित करता है कि सरकार विकास की योजनाओं को जमीन में उतारने पर विफल रही है। जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि मेरे द्वाराविधायक जी को सौंपे गये ज्ञापन के विभिन्न मुद्दों कोविधायक ने आज की बैठक में जोरदार ढंग से उठाया।

Last updated: जनवरी 7th, 2021 by Pappu Ahmad