Site icon Monday Morning News Network

देवर ही निकला भाभी का हत्यारा

आरोपी देवर

अचानक घर से गायब हो गई थी महिला

जामुड़िया -कई दिनों से लापता महिला का शव रविवार को एक परित्यक्त खदान से पुलिस और ईसीएल प्रबंधन के प्रयास से बरामद हुआ था. बताया जाता है कि 30 वर्षीय सरिता देवी पिछले महीने 25 मई को अचानक घर से गायब हो गई थी. उसका कोई अता-पता नहीं चला तो जामुड़िया थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी. लेकिन अचानक घर के ही एक सदस्य के माध्यम से पता चला की उक्त महिला का किसी के साथ अवैध सम्बन्ध था. जिसके बाद पुलिस उसी आधार पर छानबीन शुरू की ओर मृत महिला के देवर छोटू को हिरासत में ले लिए. जिसके बाद छोटू ने पुलिसिया पूछताछ में अपना गुनाह कबुल करते हुए हत्या कि पूरी घटना बताई.

भाभी का किसी और से हो गया चक्कर

पुलिस के अनुसार आरोपी देवर ने बताया कि उसका अवैध संबंध अपने भाभी के साथ था. जो काफी दिनों तक चला. कुछ दिनों पहले देवर छोटू की शादी हो गई. जिसके बाद से वह अपनी भाभी को समय देने में असमर्थ हो गया. जिसके बाद  भाभी का किसी और से प्रेम प्रसंग चलने लगा. जो देवर को काफी नागवार गुजर रहा था. वह चाहता था कि उसकी भाभी पहले की तरह ही सम्बन्ध उससे रखे. इसे लेकर वह अपनी भाभी को कई बार चेतावनी दे  चुका था. लेकिन वो नहीं मानी. जिसके बाद देवर ने भाभी की हत्या करने की योजना बनाई और 25 मई कि शाम को वह अपनी भाभी को फोन करके बाजार घुमने के लिए बुलाया. जिस समय देवर ने फोन किया था, उस वक्त मोबाइल उसके भतीजे के पास था. देवर ने उसे कहा अपनी मम्मी को फोन दो और किसी को मत बताना की हमने फोन किया था. जिसके बाद फोन द्वारा भाभी को बाजार बुला लिया. संध्या आठ बजे तक स्थानीय कुछ लोगों ने देवर और भाभी को बाजार में देखा था.

90 फिट गहरी चानक में फेंक दिया अपनी भाभी को

देवर छोटू ने आगे बताया कि वो अपनी भाभी को फुसला कर न्यू सातग्राम कोलियरी के बंद खदान के पास ले गया और गमछा से गला दबा कर हत्या कर दी. उसके बाद शव को खदान में फेंक दिया. लेकिन शव बीच में ही फंसी रह गई थी. उसके दो दिन बाद देवर ने सोचा कि शव सड़ने के बड बदबू आयेगा तो सभी को मालूम चल जायेगा. वह दोबारा घटना वाली स्थल पर गया. खदान के सामने दस फिट ऊँची चारदीवारी है जिसे झाड़ियो के सहारे खदान में उतरा और शव को 90 फिट नीचे फेंक दिया. ताकि किसी को खबर ना हो सके. लेकिन कहते है न की जुर्म कभी छुपता नहीं है. उसी तरह ये हत्यारा भी पुलिस गिरफ्त से बच नहीं सका. अब कानून अपने हिसाब से उसे सजा देगी. लेकिन इस घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है. आखिर कौन किस पर भरोसा करे. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस और ईसीएल प्रबंधन ने संयुक्त रूप से प्रयास करके गहरी खदान से महिला का छत-विक्षत शव को बाहर निकाला. जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. इतने दिनों तक शव उक्त खदान में रहने के कारण पूरी तरह से सड़ गई थी.

Last updated: जून 11th, 2018 by Sanjit Modi