Site icon Monday Morning News Network

औचक छापेमारी में डीजल चोरी करने के आरोप में डीजल के साथ देव भुईयाँ और मुकेश कुमार गिरफ्तार

लोयाबाद पुलिस सोमवार की शाम को सेंद्रा मोड़ स्थित विट्टू होटल के समीप औचक छापेमारी कर डीजल चोरी करने के आरोप में डीजल के साथ देव भुईयाँ और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह कार्यवाही गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस की इस कार्यवाही से डीजल के अवैध धंधेबाजों में खलबली मच गई है।

इस धंधे में अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रात में कई जगह छापेमारी की है । थानेदार उमेश चंद्र सिंह अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज दोनों को भेज दिया ।

पुलिस ने पहले मुकेश कुमार को दौड़ा कर धर दबोचा इसके बाद देवा भुइंया को गिरफ्तार किया। मुकेश की निशानदेही पर जंगल से दो गैलन में चालीस लीटर डीजल जब्त किया। लोयाबाद क्षेत्र में डीजल तस्करों का गिरोह काफी सक्रिय है। कांटा घरों पर कांटा नहीं हो पाने के कारण रात में खड़ा रहने वाला हाइवा व ट्रकों से डीजल चोरी कर लेता है। इसके बाद वह बेच देता है।

रविवार की रात में बांसजोडा कोलियरी कांटा घर पर खड़ा चार हाइवा व एक ट्रक से करीब 450 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया था। वाहन मालिकों ने इसकी मौखिक शिकायत पुलिस से की थी। विभिन्न जगहों पर खुलेआम डीजल विकता हुआ देखा जा सकता है। अधिकांश जगहों पर चोरी का ही डीजल बिकता है। आउटो चालक के अलावा निजी क्षेत्रों में चलने वाले वाहन चालक भी इनसे डीजल खरीदते हैं।

जिला प्रशासन को भी डीजल चोर सेंडिकेट पर नज़र थी। वरीय पुलिस अधिकारियोंं के द्वारा लोयाबाद पुलिस को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी हिदायत थी। थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने कहा कि दोनों की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में डीजल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Last updated: दिसम्बर 31st, 2019 by Pappu Ahmad