Site icon Monday Morning News Network

थाना में लिखित माफीनामा के बाद भी संतोष ह्यूमन राईंट के अध्यक्ष का अनर्गल बयान जारी है , पुलिस आयुक्त ने कहा जांच जारी है

अभिनेता सुनील शेट्टी के मिडिया मैनेजर विजय ग्रोवर ने मीडिया और पुलिस को दिया धन्यवाद

कल्याणेश्वरी । संतोष ह्यूमेन राईंट एंड जन कल्याण फाउंडेशन द्वारा अवैध रूप से बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी की तस्वीर को अपने बैनर पर छापने को लेकर संस्था के अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय पर हुई कार्यवाही के बाद  अभिनेता सुनील शेट्टी के मिडिया मैनेजर विजय ग्रोवर ने ट्वीट करते हुए मिडिया और पुलिस को सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है ।

बताते चलें की कल्याणेश्वरी क्षेत्र में विगत कुछ वर्षों से संतोष ह्यूमेन राईंट एंड जन कल्याण फाउंडेशन नामक गैर सरकारी संस्था द्वारा अनाधिकृत रूप से फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की फोटो बैनर पर लगाकर दुरुपयोग किया जा रहा था ।

मामले की संज्ञान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुकेश कुमार जैन को मिलते ही त्वरित कार्यवाही की गई और संस्था की सभी बैनरों को जब्त कर लिया गया, हालाँकि थाना में संस्था के अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय द्वारा अभिनेता सुनील शेट्टी से किसी भी प्रकार की करार नहीं होने तथा लिखित माफ़ी नामा के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था ।

सोमवार को एक अन्य समाचार माध्यम से प्रकाशित खबर में पुनः संतोष कुमार पाण्डेय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि एंटी क्रप्सन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा का एक वर्ष पूर्व अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ करार हुआ था, जिस संस्था के साथ संतोष ह्यूमेन राईंट एंड जन कल्याण फाउंडेशन का कोलिब्रेसन था, अभिनेता सुनील शेट्ठी से करार खत्म हो गया था और हमलोग बैनर उतारने वाले ही थे ।  पुलिस की माने तो संतोष कुमार पाण्डेय सलानपुर पुलिस को कोई भी वैध कागजात दिखने में विफल रहे,  सूत्रों की माने तो लिखित माफीनामा के बाद अनर्गल बयान के बाद पुनः संतोष कुमार पाण्डेय पर पुलिस की गाज गिर सकती है ।

अभिनेता सुनील शेट्टी के मिडिया मैनेजर विजय ग्रोवर ने भी साफ शब्दों में कहा है कि किसी के भी साथ हमारा कोई करार नहीं हुआ है, शेट्टी साहब की तस्वीर को फर्जी तरीके से उपयोग किया जा रहा था ।

मामले को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुकेश कुमार जैन ने सोमवार को कहा गैर सरकारी संस्था संतोष ह्यूमेन राईंट एंड जन कल्याण फाउंडेशन की मामले की जाँच जारी है ।

Last updated: अगस्त 25th, 2020 by Guljar Khan