Site icon Monday Morning News Network

धारा 144 और काफी संख्या में पुलिस वल के मौजूदगी के बाद भी तीनों दलों के समर्थक पहुँचे आउटसोर्सिंग स्थल पर

धारा 144 और काफी संख्या में पुलिस वल के मौजूदगी के बाद भी तीनों दलों के समर्थक पहुँचे आउटसोर्सिंग स्थल पर

लोयाबाद कोविड धारा एवं परियोजना में 144 धारा के बावजूद भी निचितपुर आउटसोर्सिंग में नियोजन सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को घोषित कार्यक्रम के तहत तीनों दल संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी डेको का काम बन्द कराने पहुँच गए। एक तरफ से आजसु के सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी के करीब 500 समर्थक पूर्व मुखिया नरेश महतो व प्रमोद चौरसिया की अगुवाई में पहुँचने लगे। दूसरे तरफ से करीब 12 बजे दिन में मिशन मोदी अगेन पीएम के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं गड़ेरिया ग्रामीण विस्थापित मोर्चा के अध्यक्ष ध्रुव महतो की अगुवाई में आउटसोर्सिंग स्थल पहुँचने लगे। पहले से चाकचौबंद पुलिस ने तीनों आंदोलनकारियों को अलग-अलग जगहों पर आउटसोर्सिंग पैच पहुँचने से पहले रोक दिया। तीनों दल अलग अलग जगहों पर बीसीसीएल प्रबन्धन व कम्पनी प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। करीब तीन घण्टे तक पुलिस इस तीनों दलों के आंदोलनकारियों के पशोपेश पर परेशान रहे। कभी पंजाबी मोड़ आजसु समर्थकों रोकने में, तो कभी निचितपुर भीव पॉइंट के चक्कर काटते रहे।बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल पुलिस फोर्स के साथ कभी इस तरफ संभालते, तो कभी उस दूसरे तरफ भागते नजर आए।करीब पाँच सौ पुलिस फोर्स की तैनाती जगह-जगह मौजूद थी। इससे पहले यहाँ निचितपुर में 24 अगस्त को हुई गोली बम की घटना से पुलिस काफ़ी कुछ सिख चुकी थी।इसलिए इसबार पुलिस कोई चूक या कसर छोड़ना नहीं चाहती थी।

सुबह से ही तीनों जगह पर हो रही थी चेकिंग

बुधवार सुबह से ही पुलिस एलर्ट थी।पंजाबी मोड़ के पास एवं बाँसजोड़ा बाजार और गड़ेरिया मोड़ पर आने-जाने वाले सभी बाइक एवं वाहनों को चेक किया जा रहा था।पुलिस सभी गाड़ियों की डिक्की खंगाल रही थी। पुलिस को अंदेशा था कि गोली बम बरामद हो सकता है।

आंदोलन कारियों की है ये मांग

आजसु सांसद के समर्थकों का सौ लोगों को कम्पनी में नियोजन देने सहित अन्य मांग शामिल थी। मिशन मोदी अगेन पीएम के तरफ 50 लोगों को नियोजन एवं गड़ेरिया विस्थापित संघर्ष मोर्चा की ओर से सौ लोगों को नियोजन की मांग की गई है। आंदोलन के बाद सभी से एक सप्ताह के भीतर वार्ता कर समस्सया का समाधान कर लेने की सहमति पर आंदोलन फिलहाल टाल दिया गया।

आजसु का शक्ति प्रदर्शन

बन्दी के बहाने आजसु सांसद समर्थक पूर्व मुखिया नरेश महतो व प्रमोद चौरसिया ने शक्ति प्रदर्शन किया। करीब पाँच सौ समर्थकों के साथ तेतुलमारी से न्यामोड़ होते हुए पांजबी मोड़ के रास्ते निचितपुर जा रही थी। हालांकि सभी को पुलिस ने बाँसजोड़ा कांटा घर के पास रोक लिया। सभी समर्थक काफी उत्साहित थे। अगुवाई कर रहे नरेश महतो ने कहा कि हमारे दल के लोग साजिश करने का काम किया है। उसकी कोशिश रही कि हमारे सांसद का आंदोलन कुचल दिया जाए।पर विरोधियों की तरफ से की गई लाख कोशिश नाकाम हो गई।उसके मुँह पर कालिख़ पोता गया।

कम्पनी ने कहा आजसु को दे दी गई है नौकरी

वार्ता में कम्पनी के तरफ से जीएम मधु सिंह ने कहा कि आजसु के जिलाध्यक्ष मंटू महतो की अगुवाई में 25 लोगों नियोजन दे दिया गया।यह बात कम्पनी के तरफ से डायरेक्टर एएन झा ने मोबाइल पर नरेश महतो से भी बात किया। हालांकि कम्पनी के तर्क के बाद नरेश ने कहा कि सांसद चंद्रप्रकाश से वार्ता कर समस्सया का समाधान निकालना होगा। उसके बाद कम्पनी ने एक सप्ताह के भीतर सांसद से वार्ता करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।

ये थे मौजूद

पुलिस में डीएसपी नितिन खंडेलवाल कतरास इन्स्पेक्टर भिखारी राम, लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू  मुर्मू, पुटकी थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह, इस्ट बसूरिया प्रभारी शमशेर आलम, दिवाकर वर्मा, अमित मार्की, नीलेश कुमार, सोमा उरांव, भुनेश्वर, उरांव सहित बीसीसीएल के अधिकारियों में पीओ सजंय सिंह, आउटसोर्सिंग कम्पनी मधु सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे।

कम्पनी के समर्थक भी थे तैयार

बाँसजोड़ा बस्ती के पास करीब 50 लोग आंदोलकारियों से निपटने के लिये तैयार थे। सभी एक ही दल के लोग थे।अपने को कम्पनी समर्थक बता रहे थे। कहा हमलोग कम्पनी के समर्थक हैं। काम बन्द करने नहीं देंगे। हालांकि कम्पनी समर्थकों के हाथ में कोई अस्त्र नहीं था। इधर आंदोलनकारी दूसरे रास्ते से भीव पॉइंट पर पहुँच गए थे। आंदोलनकारियों का सामना सीधे पुलिस से हुई इसलिए कोई दल से भिड़ंत नहीं हुआ।

वीडियो

Last updated: सितम्बर 30th, 2020 by Pappu Ahmad