Site icon Monday Morning News Network

दो दिवसीय धर्मघट को सफल बनाने के लिए निकाली गई जुलूस

केंद्रीय श्रमिक संगठनों के द्वारा आगामी 8 और 9 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को रानीगंज माकपा जोनल की ओर से एक विशाल जुलूस रानीगंज केएनएसबी रोड स्थित डॉल्फिन मैदान से निकाली गई। जिसका नेतृत्व आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने किया।

जबकि इस जुलूस में रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूप मित्रा, उपाध्यक्ष सुनील खंडेलवाल, किशोर घटक, देवी दास बनर्जी, सुप्रियो राय, समेत माकपा के अन्य अनुषंगी इकाई के सदस्य गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। जुलूस शहर की परिक्रमा कर वापस आरंभ स्थल में पहुँचकर समाप्त हुई।

जुलूस के दौरान वंश गोपाल चौधरी ने बताया कि केंद्रीय श्रमिक संगठन इंटक, एटक, एचएम, सीटू, एआईयूटीसी एवं केद्रिय ट्रेड यूनियन के द्वारा सारा भारत साधारण दो दिवसीय धर्मघट 8 एवं 9 जनवरी को बुलाया गया है। यह धर्म घट न्यूनतम मजदूरी 18 हजार प्रदान किए जाने,

समस्त श्रमिक कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने, स्थाई कार्य में ठेका प्रथा बंद करने मूल्य वृद्धि के खिलाफ, राष्ट्रीय कल कारखानों को निजी करण किए जाने के विरोध में की जा रही है। इस धर्मघट को सफल बनाने के लिए सभी केंद्रीय श्रमिक संगठन एकजुट होकर प्रयास कर रहे हैं।

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by Raniganj correspondent