Site icon Monday Morning News Network

डेरा डालो के 32वें दिन एकिकृतपारा शिक्षक

मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शेखपूरा में झारखंड सरकार के श्रम नियोजन मंत्री राज परिवार के आवास पर आज घेरा डालो, डेरा डालो के 32वें दिन। एकिकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तय कार्यक्रम 24/12/2018 से 27/12/18 तक भुख हडताल के दौरान धरना स्थल पर पहुँचे झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री जनाब हाजी हुसैन अंसारी साहब भूख हड़ताल पर बैठे पारा शिक्षक को हाल-चाल लिए उन्होंने कहा यह रघुवर सरकार तानाशाह की जो सरकार चल रही है। पारा शिक्षकों से वार्ता होनी चाहिए लंबी समय से पारा शिक्षक अपनी मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।

धारणा दे रहे 10 शिक्षकों की मौत

10 लोगों की मौत हो चुकी है। इसका जिम्मेदार झारखंड सरकार है। इससे झारखंड की शिक्षा चरमरा गई है। विपक्ष के द्वारा जब पारा शिक्षकों की बात विधानसभा में उठी तो विधान सभा को स्थगित कर दिया गया सरकार घमंड में चूर है। रघुवर सरकार तानाशाह की जो सरकार चल रही है। पारा शिक्षकों से वार्ता होनी चाहिए पूर्व मंत्री (हाजी हुसैन अंसारी )उन्होंने कहा लंबी समय से पारा शिक्षक अपनी मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इसका जिम्मेदार झारखंड सरकार है। इससे झारखंड की शिक्षा चरमरा गई है। विपक्ष के द्वारा जब पारा शिक्षकों की बात विधानसभा में उठी तो विधान सभा को स्थगित कर दिया गया सरकार घमंड में चूर है।

Last updated: दिसम्बर 26th, 2018 by Ram Jha