Site icon Monday Morning News Network

अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद ने सभी विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की

मधुपुर बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में उपाधीक्षक डॉ० मोहम्मद शाहिद ने सभी विभाग के कर्मियों सहित चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ कार्य निर्धारण एवं विधि व्यवस्था सुचारु रूप से संपादन हेतु अहम बैठक आयोजित किया। वर्तमान समय में कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के मद्देनजर सभी कर्मियों को सलाह दिया कि कोरोना से जीत हासिल करने के लिए आपके साथ कदम से कदम मिलाते हुए निष्ठा पूर्वक कार्य संपादन करें। कार्य संपादन के दौरान फेस मास्क, ग्लव्स, हैंड वॉश या सेनीटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें व सोशल डिस्टेंस बनाए रखें किसी मरीज के साथ भेदभाव ना करें उन्हें समुचित स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करें ।नियमित टीकाकरण स्थल पर सही समय पर उपस्थित हो तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु अपना अहम भूमिका निभाए। स्वास्थ्य उप केंद्र में प्रसव कराना सुनिश्चित करें तथा ओपीडी नियमित रूप से चालू रखें ।

बैठक में डॉ० सुमित डॉ० संजीत कुमार सिंह डॉक्टर उत्तम कुमार पीयूष डॉ० सुजीत कुमार सिंह इमरान अंसारी संगीता छाया महिंद्र दामोदर वर्मा, कुसुम कुमारी, सपना कुमारी, शांति कुमारी, रश्मि प्रभा चित्रा देवी, रंजूला झा, विनय कुमार, रश्मि रंजन, सुनीता कुमारी, देशराज कुमार, महेंद्र प्रसाद सहित ए एन एम सभी कर्मी गण उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 12th, 2020 by Ram Jha