Site icon Monday Morning News Network

कुल्टी तृणमूल अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए उप-मेयर और तृणमूल युवा कॉंग्रेस ने खोला मोर्चा

2021 विधानसभा चुनाव के पूर्व ही पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल की आपसी मतभेद और गुटबाजी अब धीरे-धीरे और भी मुखर होकर सामने आने लगी है।

कुल्टी तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए मुखर हुई उप मेयर तबस्सुम आरा

रविवार को चौरंगी नीमतल्ला स्थित कुल्टी युवा तृणमूल कॉंग्रेस कार्यालय में आसनसोल नगर निगम उप-मेयर तबस्सुम आरा के नेतृत्व में आयोजित कर्मी सभा में कुल्टी तृणमूल अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी को पद से हटाने को लेकर आवाज़ बुलंद की गई। सभा में मुख्य रूप से उपस्थित पुर्नेंदु रॉय उर्फ़ बच्चू दा एक्स वाइस चेयरमैन, 16 नंबर वार्ड काउंसिलर सुमित्रा बाउरी, सुजीत रॉय एक्स काउंसिलर, समेत विश्वजीत चटर्जी युवा तृणमूल राज्य साधारण सचिव ने सामूहिक रूप से कुल्टी में तृणमूल की सांगठनिक ढाचा को मजबूत बनाने को लेकर, पश्चिम बंगाल तृणमूल कॉंग्रेस कमिटी सभापति सह सांसद सुब्रोतो बक्शी, मंत्री मलय घटक, सह तृणमूल कॉंग्रेस पश्चिम बर्द्धमान तृणमूल चेयरमैन एवं आसनसोल मेयर सह तृणमूल जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार तिवारी को पत्र लिखकर तत्काल महेश्वर मुखर्जी को कुल्टी तृणमूल अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है । साथ ही कहा है कि कुल्टी में किसी भी योग्य व्यक्ति को अध्यक्ष का पदभार देकर संगठन को मजबूत बनाया जाय।

पत्र के मजमून में लिखा गया है कि दल ने विगत 14 वर्षों से ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष पद पर रखा है जिनका कोई भी राजनीतिक आन्दोलन का इतिहास नहीं है। उनके परिवार के ही तीन भाई तीन अलग अलग राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ है। आरोप लगाया है कि पूरे जीवनकाल ठेकेदारी कर अचानक पार्टी अध्यक्ष पद हासिल कर लिया। पार्टी को यह भी ध्यान में रखना चाहिये की बीते दो लोकसभा चुनाव में तृणमूल को कुल्टी में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इतना नहीं ब्लॉक अध्यक्ष अपने गाँव के ही दो बूथ में भाजपा से हार गए थे, उन्हीं के कारण आज तृणमूल से पुराने नेता और कर्मी दूर होते जा रहें है । ब्लॉक अध्यक्ष किसी भी पार्टी की सांगठनिक और राजनीतिक चर्चाओं में शामिल नहीं होते है । पत्र में ऐसे ही अनेकों आरोप तत्कालीन कुल्टी तृणमूल ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी पर लगाते हुए उन्हें तत्काल पद से हटाने की मांग की गई है ।

युवा नेता ने गुटबाजी के आरोप को किया खारिज , इसे पार्टी हित में बताया

युवा तृणमूल राज्य साधारण सचिव विश्वजीत चटर्जी ने मामले को लेकर कहा बार-बार क्षेत्र में हार होने के बावजूद भी पार्टी कोई निर्णय नहीं ले पा रही है, पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा ये गुटबाजी नहीं है। अपनी पार्टी को मजबूत और सांगठनिक बनाने के लिए अयोग्य लोगों को बहार का रास्ता दिखने से ही क्षेत्र में पार्टी की नींव मजबूत होगी, पार्टी के हित में सोचना गुटबाजी नहीं है ।मौके पर सुब्रोतो सिन्हा, बाबू दत्तो, विजय सिंह, कल्याण घोसल, बिल्टू साव, समेत भरी संख्या में तृणमूल कर्मी उपस्थित थे ।

कुल्टी तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष ने उप मेयर को बताया पार्टी विरोधी

मामले को लेकर कुल्टी तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष से पूछने पर उन्होंने कहा उप-मेयर को पार्टी और संगठन के बारे में क्या पता, उप-मेयर बनने के बाद ही प्रत्यक्ष रूप से सामने आई है, पार्टी विरोधी कारणों के कारण ही उन्हें शोकोज किया गया था ।

गौरतलब है कि उप-मेयर पहले भी कई बार अपना मतभेद खुल कर जाहिर कर चुकी है ।

Last updated: अगस्त 9th, 2020 by Guljar Khan