Site icon Monday Morning News Network

उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने पिएमसिएच 96 आरएनए एक्सट्रैक्शन वेल का किया निरीक्ष

धनबाद। जिले में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने आज पीएमसीएच में 96 आरएनए एक्सट्रैक्शन वेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने कहा कि आरएनए (राइबोन्यूलिक एसिड) भी उतनी ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है जितनी डीएनए। कोविड जाँच में आरटी-पीसीआर निष्पादित करने के लिए आरएनए निष्कर्षण पहले किया जाना चाहिए। आरएनए निष्कर्षण जैविक नमूनों से आरएनए की शुद्धि है।

कोविड-19 का संक्रमण अलग-अलग लोगों में अलग-अलग प्रकार का पाया जाता है। इस पद्धति से मरीज में कोविड-19 के संक्रमण के प्रकार की जानकारी मिलेगी, जो मरीज के उपचार में लाभदायक साबित होगी। इस मशीन से प्रतिदिन 500 से अधिक सैंपल की जाँच की जा सकेगी परिणाम स्वरूप पीएमसीएच में 1200 से अधिक टेस्ट संभव होंगे।


विकास कुमार, धनबाद

Last updated: सितम्बर 12th, 2020 by News Desk Dhanbad