Site icon Monday Morning News Network

उपायुक्त, एसएसपी एवं विधायक ने किया चिरकुंडा व मैथन चेकपोस्ट का निरीक्षण

धनबाद। झारखंड सरकार द्वारा जारी नए गाइडलाइन एवं झारखण्ड से जुड़ने वाले सभी चेकपोस्ट पर उसका किस तरह से पालन किया जा रहा है इसे लेकर धनबाद जिला उपायुक्त उमाशंकर सिंह, एएसपी असीम विक्रांत मिंज, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता सहित पुलिस एवं प्रखंड पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने चेकपोस्ट पर की जारी रही चेकिंग सहित अन्य तरह की तैयारियों का जायजा लिया। इसे बेहतर तरीके से कैसे लागू किया जाय। इसके लिए उन्होंने उपस्थित दंडाधिकारी को निर्देश दिए। कहा कि जो भी लोकल वाहन है उन्हें ई पास लेना अनिवार्य होगा। सिर्फ मेडिकल सहित अनिवार्य कार्यों के लिए राहत दी जाएगी जिसे शक्ति से पालन करने का निर्देश दिया गया हैं उपायुक्त ने कहा कि चन दिनों अगर शक्ति से पालन किया जाए तो कोरोना के चैन को तोड़ने में हम काफी सफल होंगे जिससे लेकर अभी पदाधिकारी सुनिश्चित कर ले कि बिना ई पास वाले को झारखण्ड में प्रवेश नहीं होने दे।

Last updated: मई 16th, 2021 by Arun Kumar