Site icon Monday Morning News Network

उपायुक्त ने की विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा

मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त ने जिले की विभिन्न पेयजलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की। बैठकमें उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1 एवं 2, धनबाद नगर निगम तथा माडा द्वारा संचालित पेयजल आपूर्ति से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली तथा प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना फेज 1 एवं 2, जेएनएनयूआरएम के तहत संचालित योजना, जल जीवन मिशन इत्यदि के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि पेयजल एक बुनियादी आवश्यकता है। अतः पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता में रखना हम सभी का दायित्व है। वर्तमान व्यवस्था में सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से कहा कि यदि कोई समस्या होती है तो अविलंब अवगत कराएं। ताकि समय पर समस्या का समाधान किया जा सके।

बैठक में उपायुक्त, नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 2, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक प्रमंडल, माडा के प्रतिनिधि, जुड़को, एलएनटी एवं श्रीराम के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Last updated: अगस्त 3rd, 2021 by Arun Kumar