पांडेश्वर । डालूरबांध सार्वजनिक छठ पूजा कमिटी की ओर से तैयार और सजाया गया डालूरबांध छठ घाट का निरीक्षण पुलिस उपायुक्त अभिषेक गुप्ता ने किया उन्होंने छठ पूजा कमिटी के सदस्यों को इतनी सुंदर व्यवस्था करने पर बधाई भी दिया और कहा कि कोरोना महामारी में हम सभी को सुरक्षित होकर पर्व मनाने की जरूरत है और आपलोग सरकार द्वारा दिशा निर्देश को पालन करने के लिये छठ व्रतियों से कह सकते है मास्क का प्रयोग करने के साथ घरों में भी छठ व्रत करने की अपील किया जा सकता है, पुलिस उपायुक्त के साथ सर्कल इंस्पेक्टर देवज्योति साहा, थाना प्रभारी संजीव दे भी उपस्थित थे , छठ पूजा कमिटी के शिवमंगल, पंकज कुमार रतन केशरी समेत उपस्थित सदस्यों ने सभी नियमों का पालन करते हुए छठ महापर्व मनाने का भरोसा पुलिस अधिकारियों को दिया ।
Last updated: नवम्बर 19th, 2020 by