Site icon Monday Morning News Network

उपायुक्त ने धनबाद अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

धनबाद । उपायुक्त ने बुधवार को अंचल से संबंधित कार्यों की समीक्षा के लिए धनबाद अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दाखिल खारिज, जन शिकायत, अतिक्रमण के मामले, पंजी-2, अवैध जमाबंदी तथा पेंशन से संबंधित मामलों की जाँच की।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अंचल कार्यालय में हल्कावार अतिक्रमण पंजी संधारित नहीं है। इस संबंध में उपायुक्त ने अंचलाधिकारी को हल्कावार अतिक्रमण पंजी संधारित करने तथा समय-समय पर उसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि पुराने तथा नए पंजी-2 में नाम, खाता, प्लॉट इत्यदि में बड़ी संख्या में भिन्नता है। इस संबंध में अंचलाधिकारी को प्रतिवेदन समर्पित करने तथा जिला स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित भूमि सुधार उप समाहर्ता ने बताया कि शिकायत पंजी के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने देखा कि हल्का 1, 2 एवं 3 में बड़े-बड़े मौजा हैं। इस संबंध में उपायुक्त ने हल्का पुनर्गठन का प्रस्ताव सरकार को भेजने का निर्देश दिया है।

साथ ही बताया कि वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत पुटकी अंचल के लाभार्थियों का अनुमोदन एवं स्वीकृति भी धनबाद अंचल से ही की जा रही है। इस संबंध में उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग से समन्वय स्थापित कर दोनों अंचलों का क्षेत्राधिकार अलग अलग करने तथा पेंशन आवेदन का पंजी संधारित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी धनबाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Last updated: अगस्त 11th, 2021 by Arun Kumar