Site icon Monday Morning News Network

उपायुक्त ने किया भटिंडा फॉल का निरीक्षण, सुरक्षा एवं नागरिक सुविधाओं का लिया जायजा

पर्यटकों की सुरक्षा एवं नागरिक सुविधाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने भटिंडा फॉल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि भटिंडा फॉल एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यहाँ अत्यंत खूबसूरत एवं बड़ा जलप्रपात है। धनबाद के अलावा दूसरे जिलों एवं अन्य राज्यों से भी पर्यटक यहाँ पहुँचते हैं।

उन्होंने बताया कि पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक के दौरान भी भटिंडा फॉल में नागरिक सुविधाओं को विकसित करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया है। यहाँ के विकास के लिए पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, शेड, शौचालय, पार्किंग एवं एप्रोच रोड इत्यदि की व्यवस्था करने पर विस्तार से चर्चा की गई है।

उन्होंने कहा कि भटिंडा फॉल की गहराई अधिक है एवं बहाव भी काफी तीव्र है यहाँ पूर्व में कुछ अप्रिय घटना घटनाएं भी हुई है। आने वाले दिनों में नव वर्ष के अवसर पर भटिंडा फॉल में बड़ी संख्या में पर्यटकों का आवागमन संभावित है। इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, दंडाधिकारी, गोताखोर एवं साइनेजेस की व्यवस्था की जाएगी।

मौके पर धनबाद सदर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख भानु प्रताप, जिला परिषद सदस्य, उपायुक्त संदीप सिंह एवं अंचलाधिकारी पुटकी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Last updated: नवम्बर 24th, 2021 by Arun Kumar