छठ महापर्व को लेकर सदर प्रखंड सहित अन्य ग्रामीण बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल का माहौल रहा। जहाँ लोग छठ को लेकर जमकर खरीददारी कर रहे हैं । साथ ही साथ बाजार में स्थित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पूजा करने को लेकर व्यवसायियों के द्वारा प्रतिष्ठानों को सजाने का भी काम किया जा रहा है ।
बाजार की भीड़ -भाड़ और चहल -पहल को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक विजय आशीष कुजूर के नेतृत्व में जिरवा बाड़ी थाना प्रभारी राजीव कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष पांडेसहित अन्य थाना क्षेत्रों में बाजार के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस अधिकारियों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है, ताकि बाजार में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटित हो सके।
Last updated: नवम्बर 19th, 2020 by