पांडेश्वर। ईसीएल प्रबंधन द्वारा मृत श्रमिकों के आश्रितों को नियोजन देने के लिये देशरी स्किम के तहत ईसीएल के सभी क्षेत्रों द्वारा देशरी के तहत नियोजन दिया जा रहा है । कुनुस्तोरिया क्षेत्र में 2 कर्मियों को नियोजन पत्र देशरी स्किम के तहत क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके कुंडू और कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम ने दिया।
महाप्रबंधक ने कहा कि कार्मिक निदेशक विनय रंजन की पहल पर ईसीएल प्रबंधन द्वारा देशरी स्किम को चालू किया गया, जिसके तहत मृत श्रमिकों के आश्रितों को एक समय सीमा के अंदर नियोजन पत्र देना पड़ता है और कुनुस्तोरिया क्षेत्र ने अपने दो श्रमिकों के आश्रितों को तय सीमा के अंदर देशरी स्किम के तहत नियोजन पत्र देकर स्किम को सफलता को दर्शाता है ।
Last updated: दिसम्बर 5th, 2020 by