Site icon Monday Morning News Network

अवैध आरा मील में बन विभाग का छापा, मशीनों सहित कटे पेड़, अन्य लकड़ी जब्त

धनबाद/तोपचाची। तोपचाची वन क्षेत्र अंतर्गत तातरी गाँव में गोपनीय तरीके से चल रहे अवैध आरा मिल में आज वन क्षेत्र पदाधिकारी अजय कुमार मंजुल के नेतृत्व में छापामारी कर आरा मिल की मशीन तीन कटे हुए पेड़,सहित अन्य लकड़ी आदि बरामद कर जब्त कर कार्यवाही हेतु कार्यालय लाए ।

आरा मील गोपाल शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था जो मौके से फरार हो गया है वन क्षेत्र पदाधिकारी अजय कुमार मंजुल ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि तातरी गाँव में गोपनीय तरीके से आरा मील का संचालन बीच-बीच में किया जा रहा है। सूचना के आधार पर उसकी पड़ताल करने पर सही पाया गया। आज कार्यवाही की गई मशीन समेत लकड़ी बरामद किया गया है। संचालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी प्रक्रिया की जा रही है ।

इस कार्यवाही में शामिल वनपाल परमानंद रजक जाधव प्रजापति , मोहन नायक पंचम रजक ओम प्रकाश संजय कुमार कोकिल महतो आदि छापामारी की कार्यवाही में शामिल रहे ।

Last updated: जनवरी 8th, 2021 by Arun Kumar