Site icon Monday Morning News Network

देन्दुआ आंचलिक तृणमूल ने 250 गरीबों में किया कंबलवितरण

कल्याणेश्वरी। बाराबनी विधानसभा विधायक विधान उपाध्याय के पहल पर बुधवार को देन्दुआ आंचलिक तृणमूल की ओर से लेफ्ट बैंक तृणमूल पार्टी कार्यालय में देन्दुआ पंचायत के जामीरकुड़ी, होदला, नुतुनपाड़ा के लगभग 250 गरीब लोगों को कंबल दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित बाराबनी तृणमूल युवानेता मुकुल उपाध्याय, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो०अरमान, तृणमूल ब्लॉक महासचिव भोला सिंह, देंदुआ ग्राम पंचायत प्रधान शिमुला मरांडी, उप-प्रधान रंजन दत्ता, देंदुआ क्षेत्रीय तृणमूल कॉंग्रेस नेता मनोज तिवारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के हाथों कंबल वितरण किया गया।

इस संबंध में मनोज तिवारी ने कहा कि विधायक विधान उपाध्याय और युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देश पर बढ़ती ठंढ की प्रकोप से बचने के लिए विभिन्न गाँवों के लगभग 250 गरीब एवं असहाय लोगों को आज कंबल दिया गया है। मौके पर तृणमूल नेता मोबिन खान, रामचंद्र साव, विजय सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।
Last updated: जनवरी 19th, 2022 by Guljar Khan