Site icon Monday Morning News Network

सरकारी योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो रहे देन्दुआ पंचायत में ग्रामीण, ग्राम सभा में उठाया मुद्दा

ग्राम सभा को संबोधित करते अधिकारी

सालानपुर| सालानपुर ब्लाक अंतर्गत देन्दुआ ग्राम पंचायत प्रांगण में सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया|

पंचायत क्षेत्र के सभी गाव के ग्रामीणों तथा पंचायत प्रतिनिधियों द्वरा केंद्र सरकार द्वरा संचालित योजनाओं पर सीधा संवाद किया गया| जिसमें मुख्य रूप से मनरेगा(100) दिन का कार्य, बंग्लार आवास योजना(प्रधानमंत्री आवास योजना), केन्द्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, तथा नेशनल पेंसन योजना पर विस्तृत चर्चा स्थापित की गयी|

मनरेगा के पैसे समय से नहीं मिल रहे और राशन का चावल भी सही नहीं है

मनरेगा में कार्यरत मजदूरों ने समय पर पैसे नहीं मिलने के कारण आक्रोश जताया, साथ ही जन वितरण प्रणाली द्वरा दी जाने वाली चावल को खाने योग्य नहीं होने की बात कही, साथ ही दी जाने वाली राशन की मापदंड में भी सुधार करने की बात कही गयी ।

जरूरतमंद को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

ग्राम सभा में अपनी समस्या बताते हुए महिलाएं

ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ नहीं मिलने की बात कही और आरोप लगाया जी जरुरत मंदों को आवास उपलब्ध नहीं हो पा रही है, संवाद में नेशनल पेंसन योजना पर भी लोगों ने लाभ नहीं मिलने की बात कही है|

संवाद में मुख्य रूप से जिला प्रतिनिधि अतुनु दास, डीएसपीएस कल्याण भट्टाचार्य, स्वतंत्र प्रयवेक्षक शिदार्थ संकर रॉय, तथा पंचायत सचिव सुकुमार साव की नेतृत्व में संवाद स्थापित करायी गयी|

पूरे संवाद को वीडियोग्राफी की गई

सुकुमार साव ने कहा की पुरे संवाद की वीडियो ग्राफी की गयी है| सरकारी सुविधा के प्रति जनता की राय बीडीओ तथा जिला अधिकारी को भेजी जाएगी|  मोके पर देन्दुआ ग्राम पंचायत प्रधान सिमुला मरांडी, उप प्रधान रंजन दत्तो, निरोदवरण लायक,रेखा मल्लिक, बिमल गोराई समेत अन्य उपस्थित थे|

Last updated: जनवरी 21st, 2019 by Guljar Khan