Site icon Monday Morning News Network

देन्दुआ पंचायत ने ब्लीचिंग छिड़काव के साथ किया मास्क वितरण

सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देन्दुआ ग्राम पंचायत द्वारा रविवार को देन्दुआ मोड़ स्थित संचालित विभिन्न राशन सब्जी दुकान एवं नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया आने-जाने वाली राहगीर एवं दुकानदारों में मास्क वितरण किया गया,क्षेत्र में मास्क की बटने की खबर पाकर आस-पास के भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे ।

लगभग 200 मास्क वितरण करने के बाद सभी को वापस अपने अपने घर भेज दिया गया । मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित देन्दुआ पंचायत उप-प्रधान रंजन दत्ता ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना की खतरा को देखते हुए माननीय विधायक विधान उपाध्याय द्वारा कई दिशा निर्देश दी गयी है ।

उसी के अनुरूप क्षेत्र की साफ़ सफाई, बिलिचिंग पाउडर छिड़काव समेत मास्क वितरण किया जा रहा है । क्षेत्र के ग़रीब लोगों को चिन्हित कर उनके घर तक राशन पहुँचाने की भी व्यवस्था की जा रही है । जिसके लिए पंचायत द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है ।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भय ना करे, कोरोना के प्रति सचेत रहे,हमेशा हाथ धोते रहे, घर से बिल्कुल भी बहार ना निकले असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन करें । मुके पर विश्वजीत चौधरी, मन्नू सिद्दीकी, महेश्वर चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: मार्च 29th, 2020 by Guljar Khan