Site icon Monday Morning News Network

छह दिन बाद चालू हुआ देंदुआ-कल्यानेश्वरी मुख्य मार्ग

सालानपुर। देंदुआ से कल्यानेश्वरी को जाने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क मरम्मत के बाद आखिरकार सोमवार की तड़के सुबह छह दिनों के बाद आम जनों एवं यातायात के लिए बहाल कर दी गयी है।

बीते बुधवार से ही इस सड़क पर आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गई थी, मार्ग अवरुद्ध होने से कल्यानेश्वरी और देंदुआ पूर्ण रूप से अलग थलग पड़ गया था। साथ मार्ग बंद होने से  इस क्षेत्र में स्थित दर्जनों कल कारखाना भी आंशिक रूप से प्रभावित रहा।

घटना के संदर्भ में बतातें चलें कि बीते बुधवार को देंदुआ स्थित एलोकुएन्ट स्टील प्लांट द्वारा मैथन डैम से जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था, जहाँ एक छोटी सी चूक के कारण बड़ा हादसा हो गया,

कार्य के दौरान देवीपुर मोड़ के समीप जेसीबी मशीन ने पीएचई विभाग की 30 इंच मुख्य सप्लाई पाईप को क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना के बाद देवीपुर मोड़ के आसपास बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी, साथ ही पास के दर्जन भर आदिवासी के मिट्टी घरों में पानी पानी घुस गया था।

जिसके बाद आक्रोशित आदिवासियों कार्य मे लगे कर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, जिसमें तीन लोग घायल हो गए साथ ही ग्रामीणों ने मशीनों में जमकर तोड़फोड़ किया और मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया।

आदिवासी अपने घरों की मरम्मत की मुआबजा की जिद पर अड़ गए थे, पुलिस की हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों को मुआबजा दी गई और घटना के दो दिन बाद पहले पीएचई पाइपलाइन मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया।

बीते शनिवार की संधि 72 घंटे बाद लगभग आधा शिल्पांचल को पेयजलापूर्ति सुरु हुआ। इधर पाइपलाइन फटने के बाद उत्पन्न प्रेशर से सड़क में बड़ा सा गोफ बन गया था।

तत्काल पश्चिम बर्दवान जिला पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क का निरक्षण करते हुए शनिवार की संध्या से सड़क मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जिसके बाद सोमवार की तड़के सुबह मार्ग को पुनः सुचारू कर दिया गया है।

इधर घटना के बाद एलोकुएन्ट स्टील प्लांट का पाइपलाइन बिछाने का कार्य बंद है, वही कंपनी को इस घटना से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Last updated: जुलाई 31st, 2023 by Guljar Khan