Site icon Monday Morning News Network

”दिदिर सुरक्षा कवच” के तहत बिधान का देन्दुआ ग्राम पंचायत मंथन

सालानपुर| तृणमूल कांग्रेस द्वारा राज्य भर में चलाए जा रहे ”दिदिर सुरक्षा कवच” अभियान के मद्देनज़र शुक्रवार को बाराबनी विधानसभा के देन्दुआ ग्राम के लगभग सभी गावों का मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, सालानपुर ब्लाक तृणमूल अध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर ब्लाक तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह, ने निरिक्षण किया, कार्यक्रम की सुरुआत सुबह 9 बजे माँ कल्याणेश्वरी मंदिर प्रांगन से पूजा अर्चना के बाद हुई, जिसके बाद कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री उपाध्याय ने कहा ”दिदिर सुरक्षा कवच” अभियान को माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निर्देश पर 2 जनवरी को सुरुआत की गयी है, जिसके तहत दीदी के दूत घर घर जाकर आम जनमानस की समाश्या से अवगत होकर उपलब्ध योजनाओं का लाभ पहुचाएंगे,दीदी की ममता से राज्य की एक भी जनता वंचित ना रहे एवं सुविधा घर घर पहुचें इसकी पहल की जा रही है| उन्होंने राज्य सरकार की जन सरोकार योजनाओं की फेहरिस्त गिनाते हुए कहा दीदी सिर्फ विकाश की राजनीती करती है, उन्होंने महिलाओं को लक्खी भंडार योजना देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया, छात्रों को कन्याश्री,सबुज साथी और रूपों श्री देकर उनका मान बढ़ाया पुरे देश में ऐसी और कोई सरकार नहीं है जहाँ जनता के लिए जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजना हो| कल्याणेश्वरी जनसभा के बाद विधायक श्री उपाध्याय ने लेफ्ट बैंक फ्री प्राईमरी स्कूल एवं डीवीसी लेफ्ट बैंक हाई स्कूल का निरक्षण किया, कार्यक्रम के अंतर्गत श्री उपाध्याय ने पूरणडीह आदिवासी ग्राम पहुचे जहाँ उन्हें आदिवासी नृत्य के साथ उनका सवागत किया गया इस दौरान विधायक ने बाबा तिलका मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित किया, जहाँ ग्रामीणों ने क्लब के समक्ष सेड निर्माण की मांग की| जिसके बाद विधायक ने नाकड़ाजोड़िया स्थित देन्दुआ ग्राम पंचायत, उपस्वास्थ्य केंद्र एवं नाकड़ाजोड़िया प्राईमरी स्कूल का निरिक्षण किया, जिसके बाद विधायक ने महेशपुर गांव में जनसभा को संबोधित किया, जहाँ ग्रामीणों ने बांग्लार आवास योजना नहीं मिलने के लिए नाराजगी जताई, विधायक ने तत्काल देन्दुआ पंचायत प्रतिनिधियों को वंचित लाभुकों को सूचीबद्ध कर योजना से जोड़ने का निर्देश किया, जिसके बाद विधायक ने श्रीरामपुर गांव पहुंचकर पार्टी कर्मी सोमित्रो महतो के घर दोपहर का भोजन किया, दोपहर के बाद विधायक ने देन्दुआ प्री प्रायमरी स्कूल का निरिक्षण कर देन्दुआ मोड़ में जनसभा को संबोधित किया, जिसके बाद कल्याणेश्वरी स्थित एक निजी सभागार में कर्मी सभा के बाद बथानबाड़ी मोड़ में श्रधांजलि सभा की आयोजित की गई कार्यक्रम की अंतिम पंक्ति में सीधाबाड़ी मोड़ स्थित दिलीप रूज के निवास पर रात्रि भोजन के साथ विश्राम के साथ किया जाएगा| मौके पर सालानपुर ब्लाक महिला तृणमूल अध्यक्ष अपर्णा रॉय, सालानपुर ब्लाक आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष मनोज तिवारी, देन्दुआ पंचायत उपप्रधान रंजन दत्ता, मोबिन खान, बिल्टू साव, विजय सिंह, समेत अन्य उपस्थित रहें।

Last updated: जनवरी 14th, 2023 by Guljar Khan