Site icon Monday Morning News Network

हेरोइन खरीदने आया था देंदुआ, रास्ते में लूट लिया महिला को एक गिरफ्तार

सालानपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामडीह काली मंदिर ने निकट से हेरोइन खरीद कर लौट रहे दो शातिर अपराधियों ने रूपनारायणपुर-सामडीह रोड (डॉ. आलोक दास) चैंबर के निकट दो महिलाओं को झपटते हुए उनका पर्स छीन लिया और महिलाओं पर लात से हमला करते हुए उन्हें सड़क पर गिर दिया। अपराधी घटना के बाद सामडीह कि और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल की अगुवाई में तत्काल पुलिस टीम गठित कर अपराधियों का पीछा किया गया। और एक अपराधी को नियामतपुर स्थित चबका से धर दबोचा जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार अमन यादव उर्फ नेपाली (24) के पास से एक हिरो हौंडा स्पेलेंडर प्रो संख्या WB38AA2869, पर्स, मोबाइल फोन, चेन, समेत नकद बरामद किया। फरार आरोपी आसनसोल रेल पार बाबू तालाब निवासी सोनू पगला को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी अवल दर्जे का नसेड़ी है तथा दोनों के नाम दर्जनों आपराधिक मामला दर्ज है।

बताया जाता है कि आरोपी अमन यादव चार दिन पहले ही आसनसोल नशा मुक्ति केंद्र से आया था, जबकि सोनू पगला शनिवार सुबह ही नशा मुक्ति केंद्र से फरार हो गया था। जिसके बाद दोनों देंदुआ रामडीह स्थित हेरोइन खरीदने के लिए आया था। गिरफ्तार आरोपी ने बताया है कि वे अपने नशे को पूरा करने के लिए आये दिन ऐसे अपराध को अंजाम देते है। इधर रूपनारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार सोनू यादव को रविवार को जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि इस घटना के बाद पुलिस को सालानपुर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली हेरोइन के कारोबार का भी पता चला है, जिससे पुलिस सत्तर्क हो गई है। क्षेत्र में चर्चा का भी विषय बना हुआ है कि यहाँ हेरोइन और चरस जैसी नाशिली पदार्थो का भी खरीद बिक्री होता है। बहरहाल पुलिस पूरे प्रकरण में मामले की गहनता से जाँच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही क्षेत्र में सक्रिय हेरोइन और चरस खरीद बिक्री करने वाले तस्कर भी पुलिस की गिरफ्त में होगी।

Last updated: अगस्त 22nd, 2021 by Guljar Khan