Site icon Monday Morning News Network

डेकोरेटर एसोसिएशन ने विवाह में 50 आदमी की संख्या बढ़ाकर 300 करने के मांग को लेकर प्रदर्शन किया

धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन द्वारा रणधीर वर्मा चौक से एस.एस.एल.ऐन.टी.एम. कॉलेज तक स्टाॅल लगा कर प्रदर्शन किया गया, तकती एवं बैनर के साथ यह प्रदर्शन किया गया, जिसमें सरकार से यह मांग कि गई कि शादी-विवाह में 50 आदमी से बढ़ाकर 300 आदमी कि संख्या किया जाए । सड़क के दोनों किनारे में यह स्टाॅल लगाया गया था।

डेकोरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम रंजन ने सरकार से यह भी माँग रक्खी कि आज जब से यह कोरोना काल आया है डेकोरेशन का काम भी मंदा हो गया है, सबके समक्ष बेरोजगारी कि नौबत आ गई है। हमसब पहले कि तरह अपने काम को नहीं कर पा रहे है हमारी सरकार से यह मांग है कि हमपे भी ध्यान दिया जाए सचिव प्रदीप सिंह ने भी अपनी बात रक्खी और कहा कि सरकार को इस मामले में हमारी भी वयथा सुननी चाहिए कि कैसे हमारे डेकोरेटर एसोसिएशन समाज इस कोरोना काल में परेशानी से गुजर रहा है मौके पर डेकोरेटर एसोसिएशन से जुड़े कई पदाधिकारी और संघ से जुड़े कई कर्मी उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 23rd, 2020 by Arun Kumar