Site icon Monday Morning News Network

रामनगर सेल कोलयरी में शव के साथ प्रदर्शन तत्काल नियोजन की मांग, अधिकारी बंधक

कुल्टी। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की रामनगर कोलियरी में कार्य के दौरान दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कर्मी होलपक ऑपरेटर केदार पान (48) की रविवार अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीते 16 फरवरी कोयला खदान में हुई दुर्घटना में केदार पान गंभीर रूप से घायल हो गये थे। तभी से उनका इलाज चल रहा था। वही घटना से आक्रोशित केदार पान के परिजन और स्थानीय लोगों ने सोमवार को शव को कोलयरी कार्यालय के भीतर रख

रखकर प्रदर्शन किया, साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रबंधक और कर्मचारियों को बंधक बना लिया, मृतक की पुत्री को तत्काल जोइनिंग लेटर हाथ मे मिलने के बाद ही छोड़ने की बात कही।

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन महीने पहले 16 फरवरी को दोपहर के समय रामनगर कोलियरी परिसर में यह दुर्घटना घटी थी। घटना के बाद प्राथमिक उपचार के लिए घायल को रामनगर डिस्पेंसरी ले जाया गया। हालांकि बाद में उन्हें उन्नत उपचार के लिए दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से उनकी नाजुक हालत देख कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था।

रविवार इलाज के दौरान केदार पान की मौत हो गई, मौत की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर छा गई। लेकिन दुःख के साथ-साथ सेल प्रबंधन के खिलाफ क्रोध भी उत्पन्न हुआ। सोमवार की सुबह परिवार के सदस्य और स्थानीय निवासी कोलियरी कार्यालय के सामने एकजुट होकर शव को कार्यालय परिसर में रख दिया।जहां प्रबंधन पर लापरवाही एवं आश्रित को नियोजन देने की मांग की गयी।

परिजनों ने आरोप लगाया कि सेल अधिकारी पूरी घटना के जिम्मेदार है, कार्यस्थल पर सुरक्षा की कमी तथा दुर्घटनाओं के बाद पर्याप्त सहायता के अभाव में केदार पान की मौत के हुई है। साथ ही केदार पान की बेटी को नौकरी दी जाए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।

वही पूरे घटना को मौके पर उपस्थित सेल अधिकारी एमजे अहमद ने कुछ भी कहने से इंकार कर अपना पलड़ा झाड़ लिया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि रामनगर कोलियरी में सेफ्टी के अभाव में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। श्रमिकों के जीवन की रक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय तथा दुर्घटनाओं के बाद मुआवजा प्रदान करने के लिए सख्त उपाय की मांग बढ़ रही है। केदार पान की मृत्यु के बाद कार्यस्थल पर सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए है। और कार्यस्थल पर घटी घटना और अस्पताल में हुई मृत्यु के बाद भी आश्रित को नियोजन देने में विलम्ब यह दिखा रही है की सेल प्रबंधन श्रमिकों के हितों के प्रति कितनी लापरवाह है।

वही घटना की सूचनापकर कुल्टी विधायक डॉ. अजय पोद्दार मौके पर पहुंचे, उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान के लिए सेल के उच्चाधिकारियों से बातचीत की जा रही है, प्रयास किये जा रहे हैं कि आज ही बच्ची को नियोजन मिले।

वही आज ही नियोजन की मांग पर देर शाम तक शव के साथ परिवार बैठा रहा, दोपहर से शुरू हुई नियोजन की प्रक्रिया करते करते शाम हो गया, खबर लिखे जाने तक शव के साथ परिजन अधिकारियों को घेर बैठे हुये है नियोजन की जोइनिंग लैटर का इन्तेजार कर रहे है।

वही मौके पर मौजूद श्रमिक नेता मनोज तिवारी ने कहा कागजी प्रक्रिया चल रही है, नियोजन के कागजात उच्च अधिकारियों तक प्रबंधन द्वारा भेजा गया है ।

Last updated: मई 5th, 2025 by Guljar Khan