रानीगंज। सीपीएम लोकल कमिटी की ओर से 3 सूत्री मांगों को लेकर रानीगंज थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया । दूसरी ओर 7 सूत्री मांगों के तहत बोरो कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया एवं ज्ञापन सौंपा ।
रानीगंज थाना के सामने आज दोपहर सीपीएम लोकल कमिटी की ओर से रानीगंज को सबडिवीजन बनाने की मांग के साथ-साथ रानीगंज में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाईपास रोड का मरम्मत और दुरुस्त करने की मांग के साथ-साथ रानीगंज के लाइफ लाइन एनएसबी रोड को एनएच राष्ट्रीय मार्ग के दर्जा से हटाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
प्रदर्शनकारियों ने रानीगंज बोरो कार्यालय के सामने 7 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के साथ ज्ञापन देते हुए मांग किया कि रानीगंज के तमाम रास्ते बद से बदतर हालत में है उसका पुनर्निर्माण करना, ट्रेड लाइसेंस और होल्डिंग टैक्स में होने वाली विलंब से परेशान लोगों को निजात दिलाना, बढ़े हुए ट्रेड लाइसेंस टैक्स होल्डिंग टैक्स को कम कर ने , अनेकों क्षेत्र में पीने की पानी की किल्लत तथा कॉरपोरेशन का चुनाव कर कॉरपोरेशन का गठन करना, कोलकाता कॉरपोरेशन की तरह यहाँ के पार्षदों को भी कोऑर्डिनेटर के तहत सुविधा देना होगा । आंदोलन का नेतृत्व रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता कर रहे थे। साथ में सुप्रिया राय ,संजय प्रमाणिक प्रमुख नेतागण उपस्थित थे।