लोयाबाद । बीसीकेयू के तत्वावधान में मजदूरों ने सोमवार को लोयाबाद कोलियरी कार्यालय के समक्ष किसान आंदोलन के समर्थन व कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की । इससे पहले दो मिनट का मौन रखकर आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई । नेतृत्व कर रहे सीटू नेता मानस चटर्जी ने कहा कि किसानों की मांगें जायज है। मजदूर किसान आंदोलन के साथ है। नये कृषि कानून किसानों के अधिकार छीनने वाला है।
इस कानून का प्रभाव न सिर्फ किसानों पर बल्कि आम जनों पर भी पड़ेगा। केंद्र सरकार शीघ्र से शीघ्र इस कानून को वापस ले। मौके पर नंदकिशोर पासवान, राजेंद्र रविदास , चंदू रविदास, कमल त्रिगुनाई , रफीक अंसारी , रामदेव राम आदि मौजूद थे।
Last updated: दिसम्बर 21st, 2020 by