लोयाबाद। लोयाबाद कोकप्लांट के हार्ड कोक उठाव में नियोजन की मांग को लेकर 22 अक्टूबर को झारखंड मजदूर मोर्चा के बैनर तले काम बंद किया जाएगा। मोर्चा के अध्यक्ष संतुल नोनिया द्वारा लोयाबाद कोलियरी परियोजना पदाधिकारी को एक आवेदन देकर हार्ड कोक उठाव में स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देने की मांग की गई है। आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त, एसएसपी, अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी सहित सिजुआ एरिया महाप्रबंधक को दी गई है।
आवेदन में बताया गया है कि लोयाबाद कोकप्लांट 20 नंबर के स्थानीय बेरोजगार जब कोकप्लांट चालू था तो कोयला उठाव का कार्य करते थे। परंतु अब जब निजी कंपनी द्वारा कोयला उठाव का काम करवाया जा रहा है तो इसमें स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर पहले भी आंदोलन किया गया, परंतु हार्ड कोक लिफ्टर व बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा आश्वासन देकर काम नहीं दिया गया और गुंडे, माफिया, बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा भय दिखाकर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कोयला उठाव में स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन नहीं दिया गया तो 22 अक्टूबर को झारखंड मजदूर मोर्चा के बैनर तले शांतिपूर्ण तरीके से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए हार्ड कोक उठाव का काम बंद करा दिया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन व बीसीसीएल प्रबंधन की होगी।