10 फरवरी घोषित आन्दोलन के अनुसार नुनुडीह लाल मैदान से सबुर गोराई बच्चन के नेतृत्व में सैकड़ों साथियो के साथ पैदल यात्रा पाथरडीह कोल वाशरी गेट तक निकाली गई । आन्दोलन में मुख्य माँगे वाशरी के ट्रांसपोटिंग के भारी प्रदूषण फैलाती वाहन जो भाटडीह मोहन बाजार-लक्षमी, यदि ओर से परिचालन पर स्थाई रोक में प्रदूषण के व्यापकता को समाप्त करना, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार , कार्यरत मजदूरों के पी0एफ0 गडबडी सुरक्षा कीट-पाथरडीह वाशरी क्षेत्र के लोगों को पेयजल-वाटर खेल मैदान फ्लाय ओवर कर ग्रमीण सड़क की सुरक्षा सौंदर्य तथा 2013 हुये समझौते को बहाल करने जैसे मांगों पर मांग पत्र-कोलियरी कामगार यूनियन दिए गए जिसमें 15दिनों का समय दिया गया ऐसा नहीं होने पर भाटडीह लक्ष्मी रीड पर विशाल मानव दीवार बना कर आम जन खुद को प्रदूषण से बचाने के लिए सड़कों पर उतरेगे किसी भी क्षति का जिम्मेदार प्रबंधन की होगी।
इस अवसर पर शबूर गोराई-प्रेम बच्चन सुरेश गुप्ता-सोनू गोराई-गोराई द्वारिका पण्डित राजेश धारी-निताय महतो मोहन रवानी कार्तिक मंडल-घोशाल दा के अलावा काफी संख्या में महिला साथियो ने भाग लिया।