Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल: मदारबनी कोलियरी में मास्क और सेनिटाइजर की मांग पर प्रदर्शन

पांडेश्वर क्षेत्र के मदारबनी कोलियरी के 5 और 6 नम्बर चानक के श्रमिकों ने कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षा नहीं रहने के चलते खदान के अंदर उतरने से मना कर दिया ।

बिना किसी मजदूर संगठन को श्रमिक एकता दिखाते हुए खदान के अंदर और बाहर कार्य करने वाले श्रमिकों ने कार्य को ठप्प कर दिया है श्रमिकों का कहना है कि कार्यालय में बैठे बाबुओं को सभी सुविधा मिल रही है।

वहाँ पर भीड़ नहीं है फिर भी कोरोना से बचने के लिये सभी उपाय लेकिन खदान के अंदर और बाहर सैकड़ों की संख्या में श्रमिक एक साथ कार्य करते है लेकिन उनलोगों के लिये मास्क और हाथ धोने के लिये सेनिटाइजर भी नहीं है ।

श्रमिकों का कहना है कि जबतक कोरोना से बचाव का पूरा इंतजाम प्रबंधन नहीं करेगा हमलोग कार्य पर नहीं जाएँगे ।कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक बीड़ी सिंह ने कहा कि हमलोग कोरोना से सभी को बचाव की उपाय कर रहे है।

मास्क की किल्लत हो गयी है फिर भी हमलोग मास्क और सेनिटाइजर की उपलबधता सुनिश्चित कर रहे है । लगभग 3 घंटा विरोध करने के बाद मास्क देने और बाल्टी और मग के साथ साबुन देने की पर प्रबंधन ने हामी भरी तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ और सभी कोलकर्मी कार्य पर गये ।

Last updated: मार्च 25th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent