Site icon Monday Morning News Network

उन्नयन समिति की ओर से रानीगंज बोरो कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन, 8 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

रानीगंज । रानीगंज बस्ती उन्नयन समिति की ओर से रानीगंज बोरो कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया एवं पूर्व चेयरमैन संगीता शाहदरा 8 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। समिति की ओर से संजय प्रमाणिक विधायक रुनु दत्ता, सुप्रिया रॉय प्रमुख उपस्थित थे।

संजय प्रमाणिक ने बताया कि हम लोगों ने जो मांग की है वह तमाम मांगे जनहित में है, जिसमें उल्लेख है कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें तत्काल राशन कार्ड की व्यवस्था की जाए और प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो आटा चावल दाल मिलनी चाहिए, विधवा एवं सीनियर सिटीजन को भत्ता समय पर मिले एवं जो इससे वंचित हैं उनका नामांकन दर्ज हो मोहल्ले में साफ सफाई कि जो लचर व्यवस्था है। उसे तत्काल सुधारें अन्यथा महामारी फैल सकती है। रास्ता घाट की मरम्मत नहीं होने से बस्ती इलाके के लोगों का जीना दूभर हो गया है।

विधायक दत्ता ने कहा कि रानीगंज नगर पालिका को आसनसोल नगर निगम में शामिल की गई, और नाना तरह के आश्वासन दी गई। रानीगंज के विकास के कई योजनाएँ बनाई गई, लेकिन वास्तविकता यह है कि निगम का लाभ यहाँ के लोगों को नहीं मिल रही है। उल्टे उन्हेंं ही खामियाजा भरनी पर रही है। दुकानदारों का होल्डिंग टैक्स पेट लाइसेंस को लेकर तरह-तरह से परेशान की जा रही है , जबकि यह इलाका एक पाली का इलाका रहा, उन पर अतिरिक्त बोझ जिस रूप से टैक्स का लगाई गई है, उसमें सुधार करनी होगी, अन्यथा इसका परिणाम भी दूरगामी होगा।

Last updated: अक्टूबर 6th, 2020 by Raniganj correspondent