Site icon Monday Morning News Network

पिनाकल ट्यूब कारखाना में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर श्रमिकों का प्रदर्शन

बाराबनी । बाराबनी थाना अंतर्गत भानोड़ा कोलियरी के निकट स्थित पिनाकल ट्यूब प्राईवेट लिमिटेड नामक कारखाना में पिछले पाँच वर्ष से वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सोमवार को श्रमिकों का सब्र का बांध टूट गया, अलबत्ता श्रमिकों ने एकजुट होकर प्रबंधन के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए मुख्य गेट के समक्ष आन्दोलन किया ।

मामले को लेकर मजदूरों ने बताया कि बीते अक्टूबर माह में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आन्दोलन किया गया था, जहाँ विधायक विधान उपाध्याय की मौजूदगी में दिहाड़ी 216 रुपये को बढ़ाकर 275 रुपये भुगतान करने की सहमति बनी थी । किन्तु सहमति के बावजूद अब तह प्रबंधन ने वेतन वृद्धि नहीं किया जिसके बाद मजदूरों ने थक हार कर आन्दोलन का रास्ता अपनाया है । मजदूरों ने प्रबंधन से कारखाना परिसर में सेफ्टी, महिला कर्मियों की सुरक्षा समेत यूनिफार्म का भी मांग किया है ।

इधर मामले की सूचना मिलते ही बाराबनी पुलिस मौके पर पहुँचकर आन्दोलन कर रहे श्रमिकों को समझा-बुझाकर शांत किया एवं पुलिस ने कहा कि सभी मांगों एवं मुद्दों को लेकर कारखाना प्रबंधन से वार्ता किया जाएगा तथा साकारत्मक पहल करने का आश्वासन देने के बाद आन्दोलनकारी मज़दूर शांत हुए।

Last updated: जनवरी 25th, 2021 by Guljar Khan