Site icon Monday Morning News Network

पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि को लेकर रेल नगरी चित्तरंजन में तृणमूल का प्रदर्शन

चित्तरंजन। चित्तरंजन तृणमूल कॉंग्रेस के तत्त्वाधान में शनिवार को निरंतर बढ़ती पेट्रोल-डीजल एवं घरेलू गैस की कीमतों के खिलाफचित्तरंजन रेल नगरी में भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में तेल की बढ़ती कीमतों के लिए केन्द्र की बीजेपी की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए , बढ़े कीमतों को वापस लेने के लिए जमकर नारेबाजी की गई तथा केंद्र की भाजपा सरकार को 2024 आने का इंतजार करने की चेतवानी दी।

चित्तरंजन तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष तापस बनर्जी ने कहा कि जिस तरह से केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस एवं खाने के तेल की कीमतों में वृद्धि कर रही है वह चिंता का विषय है , देश के लोग पहले ही कोरोना और लॉकडाउन के कारण समस्याओं से घिरे है ऐसे में केन्द्र सरकार को जानता को राहत देनी चाहिए ना कि उनपर और और बोझ डाल देना चाहिए। जिस प्रकार भाजपा की सरकार का रवैया है उससे यह साफ है कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। जिसे पश्चिम बंगाल की जनता ने राज्य में हार का चेहरा दिखाया फिर भी भाजपा की सरकार नहीं सुधरी है। मौके पर युवा तृणमूल कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्यामल गोप , छात्र परिषद अध्यक्ष मिथुन मंडल , अमिताभ विश्वास, सिद्धार्थ संतरा , शांतनु रॉय , प्रशांत देबनाथ समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 10th, 2021 by Guljar Khan