Site icon Monday Morning News Network

पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्धि के विरुद्ध सालानपुर के सभी पेट्रोल पम्पों पर तृणमूल कॉंग्रेस का प्रदर्शन

सालानपुर। कोरोना महामारी और देश में आर्थिक संकट की मार झेल रही देश की जनता पर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम एवं घरेलू गैस की कीमत बढ़ाने के विरुद्ध बुधवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा ब्लॉक क्षेत्र के 6 पेट्रोल पम्पों पर एक साथ धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रूपनारायणपुर, जिमहारी, देंदुआ और सालानपुर के पेट्रोल पंपों के सामने तृणमूल कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की महगाई और निजीकरण नीतियों के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही तत्काल पेट्रोलियम एवं घरेलू गैस की मूल्य कम करने की मांग की।

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने कहा कि देश में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में निरंतर बढ़ोत्तरी सिर्फ मौजूदा केंद्र सरकार के गलत नीति कारण हुई हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की मूल्य घट रही है, और अपने देश में तेल की कीमत बढ़ रही है। ये सरकार की विफलता को उजागर करता है। एक और आम आदमी पहले से ही कोरोना महामारी से परेशान है, ऐसे में सरकार को राहत देने की जगह और शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहाँ जनता को टेलीविजन पर सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने वाली यह केंद्र सरकार झूठ की नींव पर टिकी हुई है। केंद्र सरकार कोरोना से लेकर महगाई जैसी सभी मुद्दों पर फेल हो चुकी है। मौके पर रंजन दत्ता, शेख मिराजुल, समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: अगस्त 12th, 2020 by Guljar Khan