Site icon Monday Morning News Network

मजदूरों के प्रोमोशन, खदानों में सुरक्षा नियमों का पालन को लेकर कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस (एच एम एस) यूनियन का प्रदर्शन

४ दिसंबर को कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस (एच एम एस) यूनियन की तरफ से झंझरा प्रोजेक्ट के अधिकारी एजेंट आर सी मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया एवं ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि NCWA x के समझौते के अनुसार कैटेगरी वन मजदूरों को जो प्रोमोशन मिलना चाहिए था। वो अभी तक नहीं मिला है और झंजरा प्रोजेक्ट के खदानों में सुरक्षा नियमों का पालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। जिससे कि किसी भी समय दुर्घटना की आशंका लगी रहती है।

इस आंदोलन का नेतृत्व कॉरपोरेट सेफ्टी बोर्ड सदस्य शबे आलम ने किया । जहाँ एरिया जेसीसी सदस्य इस्तियाक अली, रामदेव नोनिया, छबिलाल धोबी , एमआइसी के एचएमएस के सभापति संटू मुखर्जी तथा 3, 4 इनक्लाइन के कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के सभी सदस्य उपस्थित थे। इनलोगों ने मैनेजमेंट के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी किया। शबे आलम ने कहा कि एकतरफ केंद्र सरकार फायदे में चल रही खदानों को निजी हाथों में बेचने में लगी है। तो दूसरी ओर मैनेजमेंट मजदूरों का हक मारने पर तुली है।


कन्हैया कुमार राम

Last updated: दिसम्बर 4th, 2020 by News-Desk Asansol