Site icon Monday Morning News Network

अर्नब की गिरफ्तारी और मुम्बई पुलिस द्वारा की गई बुरा बर्ताव के खिलाफ पात्रकारों का प्रदर्शन, हाथों में काला पट्टी लगाकर घटना का किया घोर निंदा, कहा खतरे में हैं देश का चौथा स्तंभ

पश्चिम बंगाल आसनसोल के बीएनआर स्थित रबिन्द्र भवन के सामने आसनसोल के विभिन्न संस्थानों के पत्रकारों ने मुम्बई में हुये टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी की मुम्बई पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी और उनके साथ पुलिस द्वारा बुरा वेवहार करने के खिलाफ सड़क पर उतर हाथों में काला पट्टी लगाकर घटना की घोर निंदा की, साथ ही पत्रकारों ने ये कहा कि मुम्बई पुलिस द्वारा की गई अर्णव की गिरफ्तारी और उसके साथ बुरा बर्ताव मुम्बई पुलिस ही नहीं बल्कि महाराष्ट्रा सरकार की कार्यशैली पर कई सवालें खड़ी कर चुकी है। उनके द्वारा उठाया गया कदम का पूरा पत्रकार जगत घोर निंदा करता है। उनके द्वारा उठाए गए कदम से आज देश का चौथा स्तंभ भी खतरे में आ गया है।

मीडिया की स्वतंत्रता पर अब आंच आ चुकी है। जिसका खामियाजा ना तो मुम्बई पुलिस ही भर सकती है और ना ही महाराष्ट्रा सरकार हम बतादें के अर्नब को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया गया था मुम्बई पुलिस अधिकारियों की अगर माने तो 2018 में एक आर्किटेक्ट और उनकी माँ ने कथित तौर पर गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी द्वारा उनके बकाया का भुगतान न किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली थी। इस वर्ष मई में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आर्किटेक्ट अन्वय नाइक की बेटी अदन्या नाइक की नई शिकायत के आधार पर फिर से जाँच का आदेश दिये जाने की घोषणा की थी।

देशमुख ने बताया था कि अदन्या ने आरोप लगाया है कि अलीबाग पुलिस ने गोस्वामी के चैनल द्वारा बकाया भुगतान ना करने के मामले में जाँच नहीं की। उसका दावा है कि इस कारण ही उसके पिता और दादी ने मई 2018 में आत्महत्या कर ली थी

Last updated: नवम्बर 5th, 2020 by Rishi Gupta