Site icon Monday Morning News Network

फैक्ट्री में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने सहित अन्य मांगों को लेकर छात्र संगठन एसएफआई एवं युवा संगठन डीवाईएफआई का प्रदर्शन

रानीगंज। मंगलपुर औद्योगिक नगरी को लेकर माकपा की छात्र संगठन एसएफआई एवं युवा संगठन डीवाईएफआई की ओर से 4 सूत्री मांगों को लेकर रानीगंज के डॉल्फिन मैदान से एक जुलूस निकाला और रानीगंज मंगलपुर इलाके मैं जुलूस के साथ प्रदर्शन किया । इनकी मांग है कि इस क्षेत्र के स्थानीय युवाओं को इन फैक्ट्रियों में काम का अवसर देनी होगी, एन आई टी आई आई टी अथवा इंजीनियरिंग पास छात्रों के लिए कैंपस व्यवस्था करनी होगी, प्रदूषण रोकने के लिए लगी मशीन का इस्तेमाल सुचारु रूप से करनी होगी एवं स्वास्थ्य सेवा के प्रति इन्हें सुविधा प्रदान करनी होगी।

डीवाईएफआई के जिला संपादक अलका सरकार ने कहीं की तृणमूल कॉंग्रेस के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ही राजनीतिक लाभ उठाने के लिए सिंगुर में औद्योगिक नगर बसाने की बात कही दुःख की बात तो यह है कि सीपीएम सरकार के समय सिंगुर में उद्योग लगाई गई थी और इससे तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी ने पूजावा कर यहाँ कृषि के लिए झांसा बीपी आज वह जगह किसी काम की नहीं रही। इस अवसर पर डीरवाईएफआई के सभापति सागर बनर्जी लोकल कमिटी के अनूप चटर्जी ऐसा भाई के नेता चंडी चरण गोस्वामी रानीगंज के विधायक रूनु दत्ता प्रमुख उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 5th, 2021 by Raniganj correspondent