Site icon Monday Morning News Network

कचरा फेंकने को लेकर मधुसूदनपुर कोलियरी में लोगों का प्रदर्शन

पांडवेश्वर। ईसीएल कजोरा क्षेत्र के मधुसूदनपूर एक नम्बर तालाब के पास दक्षिणखण्ड पंचायत द्वारा कचरा फेंके जाने के खिलाफ मधुसूदनपुर कोलियरीं प्रबंधन ने अंडाल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद प्राथमिकी की कॉपी पुलिस कमिश्नर के पास भेजकर ईसीएल की जमीन की जमीन पर बिना अनुमति के कचरा फेंकने का विरोध किया है ,कचरा फेंकने की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया।

लोगों का कहना था कि यहाँ पर हनुमान जी की मंदिर है, तालाब है जहाँ हमलोग छठ पूजा करते है ऐसे धार्मिक स्थान पर कचरा फेंकने धार्मिक भावना की ठेस पहुँचेगी ,वही कचरा फेंकने वाले ठेकेदार का कहना था कि अंडाल पंचायत समिति द्वारा कचरा फेंकने का लिखित आदेश है , तभी हमलोग कचरा फेंक रहे है। मधुसूदनपुर कोलियरीं प्रबंधन का कहना है बिना अनुमति लिये कचरा फेंकने वालों पर प्रशासन कार्यवाही करे , जबकि अंडाल वीडियो का कहना था कि सभी स्थितियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, और जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जायेगा।

Last updated: जुलाई 15th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent