Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ लोगो का प्रदर्शन, 2 घंटा सड़क जाम

चित्तरंजन/सालानपुर। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) द्वारा आवासीय क्षेत्र से चित्तरंजन रेल प्रशासन द्वारा रेलवे की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ क्षेत्र में लम्बे समय से रह रहे लोगो ने एकजुट होकर मंगलवार को चिरेका 3 नंबर गेट से कुछ दूरी रांची मोड़ समीप विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे की निजी एवं मालवाहक वाहनों को प्रवेश से रोक दिया। हालांकि प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलवे की वाहनों को छोड़कर सभी जरूरी एंव यात्री वाहनों को प्रवेश की छूट थी। बतातें चलें की चिरेका द्वारा रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर निवास कर रहे लोगो के घरों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है, प्रबंधन की अभियान में अब तक दर्जनों घरों को ध्वस्त किया जा चुका है, वही बाकियों पर तलवार लटक रही है। चिरेका नगरी में वर्षो से रेलवे की जमीन पर घर बना कर रह रहे लोगो ने रांची मोड़ के समीप चित्तरंजन-आसनसोल मुख्य मार्ग पर अवरुद्ध कर पुर्नवास की मांग की है। प्रदर्शनकारीयों ने कहा की रेल नगरी में वे लोग 30 सालों से रह रहे है, ऐसे में अचानक रेलवे उनके सर से छत छीन रहा है। गरीब परिवार कहा जायेंगे,अधिकांश लोग यह रोजमर्रा की व्यवसाय से जुड़े है, लोगो का कहना है कि उजाड़ने से पहले चिरेका प्रबंधन उन्हें बसाने की व्यवस्था करें, अचानक वे लोग परिवार के साथ कहा जाएंगे, वही आंदोलनकारियों ने हजारों लोगों द्वारा दस्खत की गई लिखित मांग पत्र को चिरेका महाप्रबंधक को सौपा।

Last updated: सितम्बर 6th, 2022 by Guljar Khan