Site icon Monday Morning News Network

खुट्टाडीह कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ कोल माइंस इंजीनियरिंग वर्क्स एसोसिएशन का प्रदर्शन

पांडवेश्वर। बीते दिन 20 अप्रेल को कोल माइंस इंजीनियरिंग वर्क्स एसोसिएशन की ओर से खुट्टाडीह कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया ,एसोसिएशन के जयशंकर यादव ने बताया कि प्रबंधन की तानाशाही नीति के चलते विद्युत कर्मियों को समय पर पदोन्नति नहीं मिल रही है ,फिटर में कार्यरत कर्मियों को भी लाभ नहीं दिया जा रहा है।

जनरल मजदूर पदनाम वाले कर्मियों से प्रबंधन खदानों में कार्य करा रहा है लेकिन उनको उस कार्य का पदनाम नहीं दिया जा रहा है ,पदोन्नति नीति में बदलाव के साथ पिरामिड सिस्टम को खत्म करना होगा ,कोल माइंस इंजीनियरिंग वर्क्स एसोसिएशन के बैधनाथ राय ,जयकुमार समेत अन्य ने प्रबंधन की गलत नीतियों का विरोध करने के साथ उनकी मांगों को जल्द समाधान नहीं करने पर वृहद आंदोलन चलाने की बात भी कही ,विरोध प्रदर्शन में सेराज खान ,शहाबुदीन मियाँ समेत फिटर कर्मी ,विद्युत कर्मी जनरल मजदूर कर्मी समेत कर्मी उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 21st, 2022 by Pandaweshwar Correspondent