Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन में आम जनता से बिजली बिल लिये जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

हुगली जिले में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष गौतम चक्रवर्ती के नेतृत्व में विद्युत बिल माफ करने के लिए हुगली और पांडुआ इलेक्ट्रिक कार्यालय के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरो़ध किया गया।

भाजपा कार्यकर्त्ता क‌ई घंटों तक धरने पर बैठे रहे। हुगली भाजपा नेता का कहना है कि इस करोना महामारी के समय लोगों का कामकाज बंद है।

कई महिनों के लॉकडाउन के बाद सरकार के आदेशानुसार लॉकडाउन कुछ शर्तों के साथ ढिल दी गई है लेकिन  ट्रेन,बस सामान्य  रूप से चालू नहीं होने के कारण लोग अपने कार्यक्षेत्र तक नहीं पहुँच पा रहे । इस कारण साधारण लोग की आय बंद हो गयी है। साधारण गरीब परिवारों का जीवन मुश्किल में है। इस पर बिजली बिल लोग कैसे चुकायेंगे।

राज्य सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए पर राज्य सरकार इस पर किसी तरह कोई जवाब नहीं दे रही है। करोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन  दिन बढ़ती जा रही है इसके कारण राज्य के लोगों का बिजली बिल में जब तक छुट नहीं दिया जायेगा तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे। राज्य सरकार ने फिर से सप्ताह में दो दिन सम्पूर्ण  लॉकडाउन आरंभ कर दिया है। इस स्थिति में लोगों की  परेशानी और बढ़ गई है।

Last updated: जुलाई 24th, 2020 by Subhash Kumar Singh