Site icon Monday Morning News Network

ट्रांसपोर्टर भाडा बढ़ाने एवं हाइवा लोडिंग के लिए अवैध रूप से लिए जा रहे पैसा के खिलाफभेलाटाड हाइवा एशोसियेशन का प्रदर्शन

धनबाद/कतरास। भेलाटाड टाटा स्टील में नरेश कुमार एनड कम्पनी कि ट्रांसपोर्ट को भेलाटाड हाइवा एशोसियेशन द्वारा अनिश्चितकालीन बंदी किया गया है। मौके पर हाइवा एशोसियेशन के सभी सदस्यों का कहना है कि नरेश कुमार एन्ड कम्पनी द्वारा कनकनी काटा में अवैध रूप से हाइवे लोड करवाने के लिए 100रू प्रति ट्रिप लिया जाता है, जो कि गलत है। सभी हाइवा मालिकों का कहना है कि डीजल का दाम पहले से 20रू बढ़ गई है ओर ट्रांसपोर्टर भाडा बढ़ाने का नाम तक नहीं ले रहे है। जिसके कारण आज दिनांक 12/1/2021 से अनिश्चितकालीन बंदी का आवाह्न करती है।

Last updated: जनवरी 12th, 2021 by Arun Kumar