रानीगंज । ब्लॉक बीजेपी की ओर से रानीगंज के वीडियो को अवैध कोयला बालू के कारोबारी के विरुद्ध में कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर रानीगंज मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल ने कहाँ की हम लोग आज और नए सरकार स्लोगन के साथ जुलूस निकाली है हम लोग यह संदेश देना चाहते हैं कि तृणमूल कॉंग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार दूर आचार्य और भाई भतीजा वाली पार्टी बन गई है, अब इस सरकार को रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। यह सरकार भ्रष्टाचारी दुराचारी का सरकार बन गई है , इसलिए हम लोग अपने स्लोगन के साथ आज रानी शहर इलाके का प्रदर्शन किया और जन जन तक बीजेपी द्वारा की जाने वाली कार्यक्रम को पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं । इस कार्यक्रम का संयोजन राजेंद्र सिंह , जय साव ने किए । इस मौके पर वयोवृद्ध भाजपा नेता रामजी केसरी गोपाल पारीक ने भी हिस्सा लिया।
Last updated: दिसम्बर 16th, 2020 by