Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज बीजेपी मंडल की ओर से निकाली गयी धिक्कार रैली, होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस टैक्स एवं कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज का किया गया विरोध

रानीगंज। रानीगंज बीजेपी मंडल की ओर से आज धिक्कार रैली निकाली गई । रैली के दौरान आसनसोल नगर निगम की ओर से लगाई गई होल्डिंग टैक्स और ट्रेड लाइसेंस टैक्स के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। यह रैली रानीगंज रेलवे स्टेशन से निकलकर शहर का परिक्रमा करते हुए नेताजी स्टैचू के समीप आकर संपन्न हुई।

मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर जिस रूप से कोलकाता के नौजवानों में बीजेपी के कर्मी नेताओं के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की गई, आँसू गैस के गोले छोड़े गए, पानी में केमिकल डालकर रिसाव किया गया। इसका विरोध हम करते हैं।

उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के ऊपर जिस रूप से बर्बरता पूर्वक तृणमूल कॉंग्रेस कार्यवाही कर रही है, आंदोलन को रोकने का प्रयास कर रही है, आने वाले विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता जवाब देगी। आंदोलन को कभी भी रोका नहीं जा सका है। ममता की सरकार क्या रोकेगी उन्होंने, यह भी बताया कि आसनसोल नगर निगम जिस रूप से रानीगंज अंचल के छोटे-छोटे व्यवसाई दुकानदारों से लेकर आम आदमी से ट्रेड लाइसेंस, होल्डिंग टैक्स के नाम पर लूटपाट मचा रखी है, इसका हम लोग विरोध करते हैं। यदि इस पर कार्यवाही नहीं कि गई तो हम लोग आंदोलन में उतरेंगे, क्योंकि यहाँ के लोगों का विश्वास पहले भी तृणमूल कॉंग्रेस से खत्म हो चुकी है। ऐसा ही गुंडागर्दी सीपीएम के शासन काल में होता था , उनकी सरकार गई, अब की बार फिर तृणमूल सरकार के जाने की बारी है।

Last updated: अक्टूबर 13th, 2020 by Raniganj correspondent