Site icon Monday Morning News Network

बिजली,पानी बहाल करने की मांग को लेकर का प्रदर्शन

बिजली,पानी बहाल करने की मांग को लेकर कनकनी हनुमान बाजार के ग्रामीणों ने रविवार को कनकनी कोलियरी के आउटसोर्सिंग सहित ट्रांसपोर्टिंग का कार्य ठप कर दिया । दुर्गा पूजा के समय भी सुचारु रूप से बिजली व पानी आपूर्ति नहीं किए जाने से ग्रामीण आक्रोशित थे।

ग्रामीण करीब 11 बजे कनकनी कोलियरी कार्यालय के समक्ष पहुँचे और कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।उसके बाद उन्होंने वहाँ चल रही ट्रांसपोर्टिंग कार्य को ठप करा दिया । गुस्साए ग्रामीण कनकनी कोलियरी स्थित हिलटाॅप आउटसोर्सिंग के कार्यस्थल पहुँचे और वहाँ का काम भी ठप करा दिया ।

ग्रामीणों का कहना था कि बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण आए दिन कनकनी हनुमान बाजार की बिजली बाधित रहती है ।हड़ताल के दिन भी कनकनी हनुमान बाजार में केबल ब्लास्ट हो गया था जिसे ग्रामीणों ने अपने श्रमदान से ठीक किया था । उसके बाद शनिवार को मुसलाधार बारिश के कारण केबल फिर से ब्लास्ट हो गया और रात में चोरों ने करीब सौ फीट केबल भी काट लिया । बार-बार केबल ब्लास्ट होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है ।

प्रबंधन द्वारा नया केबल लगाने का आश्वासन दिया जाता है परंतु नया केबल नहीं लगाया जाता।करीब 15 दिनों से पीट वाटर की सप्लाई भी ठप पड़ी है जिस कारण ग्रामीणों को दूर दराज से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है ।

करीब तीन घंटे तक कामकाज ठप रहने के बाद कोलियरी प्रबंधक संजय कुमार ने दूसरा केबल लगा बिजली आपूर्ति शुरू करने की बात कही जिसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ ।

आंदोलन में मुख्य रूप से शिबू मंडल, शमीम अंसारी, पंकज सिंह, टींकू मंडल, राजा यादव, कालू सिंह, बाॅबी अहमद, अन्नू भुईया, सोमू चौहान, मनोज बैद्य, धर्मेन्द्र पाण्डेय, मोहन भुईया, शमशेर आलम, साहिल कुमार, दीपू यादव आदि शामिल थे ।

Last updated: सितम्बर 29th, 2019 by Pappu Ahmad